India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच जीत चुकी है और अब वो वक्त आ चुका है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। जहां एक तरफ ये मैच भारत के लिए उतना मुश्किल नहीं होगा, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली हालत होगी। न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब पाकिस्तान ये मैच भी हार जाता है तो सेमीफाइनल सपना ही रह जाएगा। यही वजह है कि पाक ने एक नया जुगाड़ निकाला है और उस चाचा का भतीजा ले आए हैं, जो एक वक्त पर भारत की नाक में दम कर चुका है।

कौन हैं वो ‘चाचा भतीजे’?

भारतीय टीम को तगड़ी टक्कर देने वाले ये ‘चाचा’ और कोई नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक हैं। इंजमाम भारत के गेंदबाजों के लिए काफी टफ खिलाड़ी थे, इस बात को अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग भी मान चुके हैं। अब रविवार को होने वाले मैच में ‘चाचा’ इंजमाम के ‘भतीजे’ इमाम उल हक भारत के सामने आने वाले हैं। उन्हें प्लेइंग 11 में एक अच्छे-खासे खिलाड़ी की जगह दी गई है और ये फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हारने के बाद लिया गया है।

पाकिस्तान के तोते उड़ाएगा रोहित शर्मा का खतरनाक ‘कौवा! बीच मैदान पर पहले भी मार चुका है झपट्टा

Imam Ul Haq के कारनामे

दरअसल, न्यूजीलैंड के हाथों धुने जाने के अलावा पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका लगा था। इस टीम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब उन्हीं की जगह इमाम को दी गई है और पूरी टीम को इमाम से काफी उम्मीदें हैं, जो 72 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 6 भारत के खिलाफ थे। 72 वनडे मैचेज में इमामन ने कुल 3138 रन बना चुके हैं। वनडे मैच में इमाम ने 9 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं।

AUS vs ENG: पाकिस्तान के दिल से फिसला सीक्रेट भारत प्रेम? वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी विराट-रोहत की आखें