India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 2:30 बजे से महामुकाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। हालांकि, यह खबर पाकिस्तान टीम को खुशी देने वाली है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। 

ऋषभ पंत को हुआ बुखार

विकेटकीपर ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वायरल बुखार से पीड़ित हैं। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। गिल ने कहा कि पंत बुखार के कारण ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ी थी। पंत इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज! टीम इंडिया की जीत के लिए महाकुंभ में की गई विशेष आरती

केएल राहुल को मिलेगा मौका

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लैण्ड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भी ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। केएल राहुल को इन सभी मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस बात पर संशय था कि भारत के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत ने केएल राहुल को तरजीह दी। उन्होंने गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। भारत ने दुबई में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।

पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे नहीं खेले हैं पंत

ऋषभ पंत ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे नहीं खेला है। वहीं केएल राहुल ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 187.00 की औसत से 187 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 1 शतक भी लगाया है। मेन इन ग्रीन के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रन है। ऐसे में पूरी संभावना है कि केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते नजर आएंगे। 

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बागेश्वर धाम दौरा, कैंसर अस्पताल की आधारशिला और वैश्विक निवेश सम्मेलन में सहभागिता

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन

वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा अब तक भारी है। हालांकि, वर्तमान समय में भारत की टीम ज्यादा मजबूत लग रही है। आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का कुल 5 बार सामना हुआ है। जिसमें से पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है। आखिरी बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस आंकड़ें को बराबर करने और 2017 के फाइनल मुकाबले का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान ने 54 रन से जीत दर्ज की
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत ने 124 रन से जीत दर्ज की।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज की।

क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम, नई रणनीति से लग सकता है सपा को तगड़ा झटका; इन फैसलों ने बढ़ाई टेंशन