India News (इंडिया न्यूज), IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज का मैच सबसे धमाकेदार होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरर सीरीज नहीं होती है, इसकी वजह से भी लोगों को भारत पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में भिड़ते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 23 फरवरी (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।
शुभमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। महामुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान शुभमन ने इस मैच से जुड़े सवालों के जवाब दिए। शुभमन ने ऋषभ पंत पर भी अपडेट दिया, जो शनिवार को बीमारी के चलते अभ्यास के लिए नहीं आए। शुभमन गिल ने कहा, ‘भारत बनाम पाकिस्तान बड़ा मैच है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल उससे भी बड़ा मैच है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने तोड़ा महारिकॉर्ड! 25 KM तक महा-जाम में फसने के बाद भी पहुंच रहे संगम घाट
‘हम पाकिस्तान को कम नहीं आंकते’
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, हम अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन हम पाकिस्तान को कम नहीं आंकते। मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो मेरा काम गेंदबाजों को यह बताना होता है कि वे सही सोच रहे हैं या नहीं। इस गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं है। रोहित ने मुझसे कहा है कि जब भी मैं कवर में रहूं तो गेंदबाजों से बात करूं और उनसे गेम प्लान के बारे में बात करूं।’
शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि भारत-पाकिस्तान मैच को ज्यादा हाइप दी गई है या कम। भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता पुरानी है। इस खेल को देखने वाले लाखों लोग हैं। जो टीम दबाव को अच्छे से हैंडल करती है, उसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है। 50 ओवर के फॉर्मेट में हमें लगता है कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। हमें दूसरे फॉर्मेट के मुकाबले इस फॉर्मेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता। इसलिए संतुलित दिमाग से फैसले लेना जरूरी है।’
रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा?
कप्तान रोहित शर्मा की तेज शुरुआत के बारे में शुभमन गिल ने कहा, ‘इससे मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। रोहित भाई का अपना स्टाइल है। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। अगर रोहित तेज शुरुआत करते हैं तो इससे मुझे क्रीज पर टिके रहने में मदद मिलती है। उनके साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है।’ शुभमन गिल कहते हैं, ‘दुबई में टॉस का कोई महत्व नहीं है। ओस नहीं है, अगर होती तो बहुत फर्क पड़ता। जो भी टीम दबाव संभाल लेगी, वह जीतेगी। 50 ओवर का प्रारूप ऐसा है कि हमें लगता है कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन एक बार बल्लेबाज आउट हो जाता है तो उसे लगता है कि अरे अभी तो बहुत समय बचा है।’
ऋषभ पंत को लेकर क्या कहा?
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अनुपस्थिति पर शुभमन गिल ने कहा, ‘ऋषभ पंत को वायरल बुखार है। इसी वजह से वह आज ट्रेनिंग पर नहीं आए। मैं उन खिलाड़ियों से बात करता हूं जो नियमित रूप से नहीं खेलने के कारण थोड़ा उदास महसूस कर रहे हैं।’ ऋषभ बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे और उन पर केएल राहुल को तरजीह दी गई थी। राहुल के पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलने की पूरी संभावना है।