India News (इंडिया न्यूज), India vs South Africa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (29 जून) को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। यह महामुकाबला ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने की फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे।
इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम
अक्षर पटेल और विराट कोहली ने फाइनल में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े और 3 विकेट पर 34 रन बनाकर गौतम गंभीर और युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 63 रन जोड़े थे।
अक्षर ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, इससे पहले क्विंटन डी कॉक ने उन्हें गेंदबाज के छोर पर रन आउट कर दिया। वहीं कोहली ने 76 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।