IND vs SL 3rd ODI Live:- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम की कमर तोड़ दी है। 391 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की आधी टीम 40 रन से कम स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है। सिराज ने चार विकेट और शमी ने एक विकेट झटके हैं। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की एक विकेट और गिर गई है। अब श्रीलंका का स्कोर 40/6 है।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे।

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ओर शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित ने 85 की स्ट्राइक रेट सेर 49 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। उनका साथ देने उतरे शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 119 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए। 116 रनों की इस पारी में गिल ने 14 चौके और 2 छक्के जड़े।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अपने 46वां एक दिवसीय शतक जड़ा। कोहली ने 110 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेलते हुए 166 रन बना कर नाबाद रहे। कोहली ने अपने इस पारी में 150 की स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 8 छक्के मारे है।

श्रीलंका की ओर से कसुन राजिथा और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट झटके। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।