IND VS ZIM:

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे तीन मैचों के सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हरारे स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेला जाएगा। बता दे भारत ने पहला मुकाबला 10 विकेट से और दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है ऐसे में भारत की टीम आज मुकाबला हार भी जाती है तो भी सीरीज जीत जाएगी। यदि तीसरा वनडे मैच जीतती है, तो वह सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

बता दें सीरीज में बढ़त हासील करने के कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग-11 में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। उम्मीदें ये हैं कि राहुल बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं । राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मौका दे सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो राहुल और शाहबाज का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा।

भारतीय कप्तान अपने प्लेइंग -11 में कर सकते हैं ये बड़े बदलाव

राहुल त्रिपाठी को मौका देने के लिए ईशान किशन को बाहर बैठाया जा सकता है। जबकि अक्षर पटेल की जगह शाहबाज को लाया जा सकता है। इसके साथ ही ओपनिंग में शिखर धवन और तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या भारतीय कप्तान अपने प्लेइंग -11 में ये बड़े बदलाव करते हैं या नहीं साथ ही साथ यदी राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया तो सबकी नज़रें उनकी पर्फामेंस पर भी टिकी होंगी ऐसे में आज का मैच बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन/ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन/राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, दीपक चाहर/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

दोनों देशों की स्क्वॉड

भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

जिम्बाब्वे टीम:

रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

ये भी पढ़े – आईपीएल के स्टार को टीम इंडिया में किया जा रहा है नजरंदाज