India News(इंडिया न्यूज), Ind vs Zim: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत और जिम्बाब्वे के मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी में ये पहला मुकाबला था। इससे पहले वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। कल मिली हार के बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं मुकाबले के बाद शुभमन गिल ने क्या बयान दिया है।
भारत 13 रन से हारी
जिम्बाब्वे ने विश्व चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। टीम इंडिया एक हफ्ते पहले ही विश्व चैंपियन बनी है। मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के योद्धा 116 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। हार के बाद शुभमन गिल ने कहा कि बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया। गिल का कहना है कि बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर वह काफी निराश हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारत की यह तीसरी हार है।
Virat Kohli: विराट कोहली ने एक बार फिर जीता फैन्स का दिल, विक्ट्री परेड के तुरंत बाद लंदन रवाना
शुभमन गिल का बयान
हार के बाद शुभमन गिल ने कहा, कि ‘हमने पारी के आधे ओवर तक मैच में पांच विकेट गंवा दिए थे। अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो बेहतर होता। मैं जिस तरह से आउट हुआ और जिस तरह से मैच आगे बढ़ा उससे मैं काफी निराश हूं। हमारे लिए उम्मीद कम थी। लेकिन अगर 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आपका 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है। गिल ने कहा कि टीम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सकी। शुभमन गिल के मुताबिक, ‘हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’ भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।