India News(इंडिया न्यूज), Ind vs Zim: भारत और जिम्बाब्वे की चल रही सीरीज में शुभमन गिल भारत की कप्तानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 6 जुलाई को हुए मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे से 13 रन से हार मिली वहीं कल भारत ने जिम्बाब्वे से बदला लिया और 100 रन से मात दी। इसका श्रेय अभिषेक शर्मा को दिया जा रहा है क्योंकि कल उन्होंने शानदार शतक लगाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें टीम से हटाकर संजू सैमसन को रख लिया जाएगा। अब इसमें मुसीबतें बढ़ गई हैं शुभमन गिल की। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Indian Cricket Team: बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज है ये प्लेयर लेकिन नहीं मिला टीम इंडिया में खेलने का मौका

अभिषेक शर्मा ने लगाया शानदार शतक

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में निराश किया और शून्य पर आउट हो गए, लेकिन दूसरे मैच में शानदार शतक लगाकर इसकी भरपाई कर दी। वे जिम्बाब्वे पर भारत की रिकॉर्ड 100 रनों की जीत के हीरो रहे, लेकिन संभव है कि वे 10 जुलाई को होने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल से बाहर हो जाएं। जी हां, आपने सही पढ़ा। इसके पीछे कोई चोट नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी है।

शुभमन की बढ़ी टेंशन

कप्तान शुभमन ने भारत को सिकंदर रजा की टीम के खिलाफ मैच विजयी स्कोर बनाने में मदद करने का श्रेय अभिषेक और ऋतुराज गायकवाड़ को दिया। अभिषेक के ताबड़तोड़ शतक के बाद गायकवाड़ ने 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत 20 ओवर में 234-2 का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। शुभमन ने अभिषेक और गायकवाड़ की तारीफ की। उन्होंने कहा- मैं काफी खुश हूं, जीत की लय में वापस आना शानदार रहा।

सरोगेसी से बच्चा पैदा करेंगी Rakhi Sawant, कभी ना मां बन पाने पर छलके आंसू

अभिषेक को किया जा सकता है बाहर

मेजबान जिम्बाब्वे ने सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम पर 13 रन से जीत दर्ज कर भारत को चौंका दिया। पावर हिटर संजू सैमसन के आने से भारत को मजबूती मिलेगी, जो सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के विजेता- सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को हरारे में होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में अगर विश्व कप में बेंच पर बैठे यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो कौन बाहर होगा या कौन अपनी जगह छोड़ेगा? ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक को ही बाहर रखा जाएगा।