स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (IND-W vs IRE-W Live: IND won the match by DLS method):भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से हराकर सेमी फाइनल की सीट पक्की कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 156 रनों का लक्ष्य दिया था, जो DLS नियमों के बाद 60 रन का हो गया था। इसके बावजूद भारत ने यह मैच जीता। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।
- मंधाना की शानदार पारी
- मध्यम क्रम धवस्त
- DLS नियमों में 5 रनों से हारी आयरलैंड
मंधाना की शानदार पारी
भारतीय ओपनर और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रनों के बदौलत भारत ने 20 ओवरों में आयरलैंड को एक अच्छा टोटल चेज करने को दिया है। स्मृति मंधाना ने आज 155 की औसत से 56 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। स्मृति ने अपने इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के जड़े। मंधाना 87 के स्कोर पर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट की शिकार बनी।
मध्यम क्रम धवस्त
भारतीय मध्य क्रम आज फेल नजर आया। ओपनर शेफाली और मंधाना को छोड़ किसी भी बल्लेबाजों ने आज अपनी पारी से छाप नहीं छोड़ी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज धीमा खेलते हुए 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली। हालांकि हरमनप्रीत ने इस 13 रनों की बदौलत T20 में अपने 3000 रन पूरे किए। इसके अलावा ऋचा घोष और दिप्ती शर्मा दोनों शून्य पर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स 12 गेंदों में सिर्फ 19 रनों का योगदान दिया
DLS नियमों में 5 रनों से हारी आयरलैंड
बारिश की वजह से आयरलैंड को 60 रनों का टारगेट मिला था जिसके जवाब में आयरलैंड 54/2 का स्कोर ही बना सकी। 1 रन को स्कोर पर आयरलैंड के दो विकेट के गिरने के बाद से भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ बनाई और इस मैच को जीतकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS ODI Squad: बीसीसीआई ने वनडे टीम का किया ऐलान, रोहित पहले मैच से बाहर उनकी जगह हार्दिक करेंगे कप्तानी