India News(इंडिया न्यूज), IND-W vs SA-W Second ODI: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच दूसरा वनड़े मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। महिला क्रिकेट टीम की दो सुपरस्टार खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल कर दिया।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शतक
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ा। मंधाना ने 120 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया।
49.2 ओवर तक हरमनप्रीत का स्कोर 85 गेंदों पर 88 रन था। इसके बाद उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। वैसे, 88 रन के स्कोर पर उन्हें एक जीवनदान भी मिला।
Kane Williamson: केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, किया एक और बड़ा ऐलान-Indianews
साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया इसके बाद दोनों ने 90 गेंदों में शतकीय साझेदारी की और हरमनप्रीत महज 58 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंच गईं। अर्धशतक पूरा करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने बड़े शॉट खेलना शुरू किया। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर वह अगली 29 गेंदों में शतक तक पहुंच गईं।
दोनों खिलाड़ी के बीच 171 रनों की साझेदारी
हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 117 से ज्यादा का रहा। इस मामले में वह मंधाना से आगे रहीं जिन्होंने 113 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों ने 136 गेंदों में 171 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया।