India News (इंडिया न्यूज), India vs England 1st ODI: भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। तीनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े। शुभमन ने नागपुर वनडे में टीम इंडिया के लिए 87 रनों की दमदार पारी खेली। गिल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की पारियां खेलीं। भारत की जीत के पीछे तीन अहम वजह रहीं।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा। भारत की जीत की पहली वजह उसके गेंदबाज रहे। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 3 विकेट झटके। हर्षित राणा ने भी 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद अक्षर ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया।

टीम इंडिया की तिकड़ी ने इंग्लैंड को पछाड़ा

इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान शुभमन गिल ने 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 14 चौके लगाए। श्रेयस अय्यर ने 59 रनों की पारी खेली। अय्यर ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए। भारत ने 19 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला। ये तीनों भारत की जीत की दूसरी बड़ी वजह रहे। इसमें तीसरी बड़ी वजह तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी रही।

चिर गया सीना, दाहिने पैर की खाल के उड़े परखच्चे…फ़ोन पर बात करते इस शख्स के साथ अचानक घटी ऐसी घटना कि, ऑन द स्पॉट हुआ खत्म!

शुभमन गिल ने दिखाया दम

शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा। लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। पंजाब की ओर से खेलते हैं। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ मैच में शतक जड़ा। गिल ने 102 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए खूब पसीना बहाया। गिल ने बल्लेबाजी पर खूब मेहनत की। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में अपना दम दिखाया है।

मेरठवालों! अब सपनों का घर होगा साकार, हर वर्ग के लोगों को मिलेगा फायदा, सरकारी योजना का भी उठा सकेंगे लाभ