India News (इंडिया न्यूज),Virat Kohli Test Retirement:भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है। कोहली के संन्यास के साथ ही एक महान युग का अंत हो गया है।

किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।

मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया।मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’

खबर अपडेट हो रही है…

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर कहां-कहां गिराई मिसाइल? सामने आई एक-एक डिटेल, टूट गई आतंकियों की कमर