India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 Prize Money : दुबई में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इतिहास रचने के साथ ही टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है। इंडिया के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड के साथ में बाकि सभी टीमों को आईसीसी की तरफ से पैसे मिलेंगे। चलिए एक नजर डाल लेते हैं कि इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम पर कितना पैसा बरसा है।
(विजेता) भारत और (उप विजेता) न्यूजीलैंड को मिली कितनी रकम
भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। उसे चैंपियन बनने पर करीब 20 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) का भारी पुरस्कार मिला। वहीं न्यूजीलैंड को हार के बाद भी 10 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) पुरस्कार के तौर पर मिले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कुल पुरस्कार निधि के रूप में 6.9 मिलियन डॉलर (60 करोड़ रुपये) आवंटित किए. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पुरस्कार राशि के रूप में प्रत्येक को 560,000 डॉलर (4.6 करोड़ रुपये) मिले।
बाकि टीमों को मिली कितनी रकम
भारत-न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को 560,000 डॉलर (4.6 करोड़ रुपये) मिले हैं। वहीं पांचवीं और छठी रैंकिंग वाली टीमों को प्रत्येक को 350,000 डॉलर (2.9 करोड़ रुपये) से पुरस्कृत किया गया। अफगानिस्तान पांचवें और बांग्लादेश सातवें स्थान पर रहा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक भाग लेने वाली टीम को उनके प्रदर्शन की परवाह किए बिना, न्यूनतम 125,000 डॉलर (1 करोड़ रुपये) की गारंटी दी गई थी. प्रत्येक टीम ने ग्रुप-स्टेज के प्रत्येक मैच की जीत के लिए अतिरिक्त 34,000 डॉलर (28 लाख रुपये) कमाए।
पाकिस्तान को मिली कितनी रकम
होस्ट पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट काफी खराब रहा। यहां वो एक मैच भी जीत नहीं पाया और स्टेज लीग में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। बची-कुचा काम भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर कर दिया, जिससे फाइनल मैच दूबई शिफ्ट हो गया। लेकिन ICC ने पाकिस्तान को भी उनके मुताबिक अच्छी रकम मिली है। मेजबान पाकिस्तान सातवें नंबर पर रहा और उसके बाद इंग्लैंड को आठवें नंबर से संतोष करना पड़ा. दोनों टीमों को 140,000 डॉलर (1.1 करोड़ रुपये) मिले है।