India News ( इंडिया न्यूज),India vs Sri Lanka Final, Asia Cup 2023: आज एशिया कप के फाइनल मुकाबले भारत और श्रीलंका आमने सामने हैं। मुकाबले के शुरूआत में श्रीलंका ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 51 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम फाइनल मुकाबला जीतती है तो वह रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लेगी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज ने झटके 6 विकेट
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात और अंत दोनों ही खराब रहा। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका को बहुत पिछे ढ़केल दिया। पहले ओवर के तीसरे गेंद पर कुसल परेरा का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। परेरा बीना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं चौथे ओवर के पहली, तीसरी, चैथी, छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका के खेल को पूरी तरह से बीगाड़ दिया।
हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किए
इसके बाद छठे ओवर के चौथे गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दासुन शनाका का विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत की ओर मौड़ दिया। इसके बाद 12वें ओवर के दूसरी गेंद पर सिराज ने कुसल मेंडिस का विकेट लिया। वहीं हार्दीक पाड्यां ने 3 विकेट अपने नाम किया।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाया। कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए । वहीं दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा पार नहीं कर सका।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
यह भी पढ़ें-
- Asia Cup 2023: फाइनल में वेल्लालागे की फिरकी से कैसे बचेगी रोहित एंड कंपनी ?
- Asia Cup 2023 Final: खिताबी मुकाबले में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, जानें अगर बारिश की वजह से नहीं हुआ मुकाबला तो कौन होगा…