इंडिया न्यूज़,दिल्ली(IND vs NZ): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार यानी आज 21 जनवरी को खेला जाएगा। बता दे रायपुर में टीम इंडिया आज से पहले कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला यह दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा। फिलहाल भारत तीन मैचौं की सीरीज में 1-0 से आगे है,इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स और जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

रायपुर मौसम अपडेट

भारत और न्यूजीलैंड की दोनों टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों से हो रहे मौमस में बदलाव के चलते अनुमान लगाया जा रहा है की मैच के दिन ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है और तापमान लगभग 3 डिग्री तक गिर सकता है। क्योंकि 19 जनवरी को भी सुबह आसमान में बादल छाए थे जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि 22 जनवरी को दोपहर के बाद शाम को ठंडी बढ़ सकती है।

Also Read: 12 लाख खर्च कर लड़की से लड़का बनी सना को धोखा दे गई सोनल