India News (इंडिया न्यूज), Amit Mishra Wife Garima: क्रिकेटर अमित्र मिश्रा से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक गरिमा ने आरोप लगाया है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। उनसे 10 लाख रुपये और कार भी मांगी गई। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित मिश्रा का दूसरी महिलाओं से संबंध है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित मिश्रा की पत्नी ने उनके और क्रिकेटर के परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही गरिमा ने 1 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है। गरिमा ने अमित मिश्रा, उनके पिता शशिकांत मिश्रा, मां बीना मिश्रा, जीजा अमर मिश्रा, साली रितु मिश्रा और साली स्वाति मिश्रा पर भी आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वालों ने उनसे 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग की थी।

दहेज और मारपीट का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 26 मई को होगी। उन्होंने एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। गरिमा के मुताबिक दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी विदाई रोक दी। ढाई लाख रुपये देने के बाद विदाई हुई। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उन्हें परेशान करते थे। अमित अपने परिवार के लोगों के बहकावे में आकर उनके साथ मारपीट करता था।

उन्होंने आरोप लगाया कि मॉडलिंग से जो पैसे कमाती थीं, अमित उनसे छीन लेता था। उनके मुताबिक अमित मिश्रा इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़कियों से बात करता था और उन्हें तलाक की धमकी देता था।

वायरल होने के लिए बीच सड़क पर लगा डाली कुर्सी, नवाबी दिखाने के बाद पुलिस ने किया वो हाल, जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा शख्स

‘मैं मर्यादा भूल गया…’, ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर खड़ा किया बखेड़ा, अपनों ने भी मोड़ा मुंह, चंद दिनों में लाइन पर आया निर्माता, अब सरेआम मांगी माफी