India News (इंडिया न्यूज), Indian Flag Missing From Pakistan Stadium: पाकिस्तान में आयोजित होने जा रहा चैंपियंस ट्रॉफी मैच लगातार विवादों में फंसा हुआ है। मेजबानी से लेकर स्टेडियम तक…कई मुद्दों पर बहसबाजियां हो चुकी हैं। इस बीच अब पाकिस्तान के नेशनल स्टेडियम का एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जो कराची शहर में स्थित है। इस वीडियो में अलग-अलग देशों के झंडे लहराते दिख रहे हैं लेकिन इनके बीच से भारत का झंडा गायब है। वीडियो को देखकर भारतीय फैंस भड़के हुए हैं और दावा किया जा रहा है कि ऐसी हरकत मुस्लिम देश को महंगी पड़ सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का पाकिस्तान को 1996 के बाद अब जाकर मिला है लेकिन इस मौके को भी इस देश ने दुश्मनी निकालने के लिए इस्तेमाल कर डाला है। पाकिस्तान की नफरत वायरल हो रहे वीडियो में इतनी साफ झलक रही है कि दुनिया भर में इस देश की बदनामी होने लगी है। दरअसल, इस वीडियो में कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज नहीं लगाया गया है। हालांकि, इस हरकत के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

ऋचा घोष के अंदर आई धोनी की आत्मा, बीच मैदान पर मचाया ऐसा कहर, खोल दिये गेंद के धागे

बताया जा रहा है कि इसकी वजह पाकिस्तान की खुन्नस भी हो सकती है क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलगी और सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें कराची स्टेडियम में मैच खेलेंगी और सामने आए वीडियो में इन सभी देशों के झंडे लहराते दिखाई दे रहे हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का ये फैसला पसंद नहीं आया है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, पाकिस्तान में पसरा मातम, सुनकर पीएम शहबाज ने पकड़ लिया माथा