India News,(इंडिया न्यूज),korea open 2023: रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के येओसु में स्थित जिन्नाम स्टेडियम में कोरिया ओपन बैडमिंटन 2023 जारी है। टूर्नामेंट में शनिवार को भारतीय सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय पुरुष जोड़ी ने फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली। सेमीफ़ाइनल में भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी ने दूसरे नंबर पर काबिज़ और प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त लियांग वे केंग और वांग चांग की चीन की जोड़ी को 21-15, 24-22 से हराकार प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बना ली। फ़ाइनल में रविवार को उनका मुकाबला इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय फज़र अल्फ़ियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा।
पहला गेम
भारतीय जोड़ी ने पहले गेम को जीत कर मैच की शानदार शुरुआत की। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली। भारतीय जोड़ी ने गेम के दौरान अपनी बढ़त को बनाए रखा जिसका उन्हें फायदा मिला और उन्होंने पहले गेम को 21-15 से जीत कर मैच में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली।
दूसरा गेम
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दूसरे गेम की शुरुआत भी अपने चित परिचित अंदाज़ में करते हुए 11-8 की लीड ले ली। लेकिन इस गेम में चीनी शटलरों ने पलटवार करते हुए गेम में 18-18 की बराबरी कर ली और खेल को और रोमांचक बना दिया। कांटे की टक्कर वाली गेम में भारतीय शटलरों ने धर्य और चपलता दिखाते हुए अपनी लय हासिल की और चीन की जोड़ी को 24-22 से हराकर प्रतियोगिता के फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
इस साल के तीसरे BWF वर्ल्ड टूर के फ़ाइनल में बनाई जगह
इससे पहले सेमीफ़ाइनल तक के सफ़र में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जापानी जोड़ी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी, सुपक जोमकोह- किटिनुपोंग केड्रेन की थाई जोड़ी और चीन की हे जी टिंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी को शिकस्त दी थी। आपको बता दें अब तक खेले गए तीन मुक़ाबलों में यह पहला मौक़ा है जब सात्विक-चिराग की जोड़ी ने वे केंग और वांग चांग की जोड़ी को शिकस्त दी है। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने इस साल अपने तीसरे BWF वर्ल्ड टूर के फ़ाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें-Korea Open 2023: पहले राउंड में हारे किदांबी श्रीकांत , टूर्नामेंट से हुए बाहर