इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Indian Police Archery Championship Begins : अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप के 10वें संस्करण का आयोजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से किया जा रहा है। चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 39वीं बटालियन आईटीबीपी कैंपस में हो रहा है। चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।

पुलिस के लिए बेहतरीन मंच करार (Indian Police Archery Championship Begins)

इसके सेरेमोनियल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आतंरिक सुरक्षा) वी।एस।के। कौमुदी रहे। चैंपियनशिप के लिए उच्च श्रेणी की व्यवस्थाएं करने पर कौमुदी ने आईटीबीपी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप देश के पुलिस बलों की तीरंदाजी प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच रही है।

आईटीबीपी ने गाड़े झंडे (Indian Police Archery Championship Begins)

आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोरा ने मुख्य अतिथि और भाग लेने वाली टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि आईटीबीपी ने चैंपियनशिप के लिए सभी जरूरी इंतजामात किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में विशेष रूप से तीरंदाजी के क्षेत्र में आईटीबीपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

आईटीबीपी के आईजी (प्रशिक्षण) आई एस दुहन, ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि आईटीबीपी दूसरी बार इस अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है और वर्षों से इस तरह की अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप का आयोजन करना बल के लिए सदैव सम्मान की बात है।

20 से अधिक टीमें ले रहीं भाग (Indian Police Archery Championship Begins)

इस चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।

यह 5 दिवसीय चैंपियनशिप 9 से 13 नवम्बर तक चलेगी। इसमें 350 से अधिक पुरुष और महिला तीरंदाज तीरंदाजी की विभिन्न श्रेणियों- रिकर्व, कंपाउंड और भारतीय वर्गों एवं रैंकिंग सहित पदक/ व्यक्तिगत/ टीम और मिश्रित आदि स्पधार्ओं में भाग लेंगे।

Read Also : Action will be Taken if the Bank Refuses to Change the Note कटे-फटे नोट बदलने से बैंक करे इनकार तो होगी कार्रवाई

Connect With Us : Twitter Facebook