India News (इंडिया न्यूज), R Ashwin Net Worth: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यानि अब अश्विन कभी भी टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखेंगे। अश्विन ने अपने 14 साल लंबे और यादगार क्रिकेट करियर का अंत कर दिया। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अश्विन के तमाम रिकॉर्ड्स से वाकिफ हैं, हालांकि, हम आपको अश्विन के संन्यास के बीच बताएंगे कि वह कितने अमीर हैं? उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है और वह कितने करोड़ के घर में रहते हैं।
132 करोड़ के मालिक हैं अश्विन
अश्विन ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए। क्रिकेट के मैदान पर खूब नाम कमाने वाले अश्विन ने संपत्ति भी खूब कमाई है। उनकी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन कुल 132 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
अश्विन यहां से करते हैं कमाई
क्रिकेट के अलावा रविचंद्रन अश्विन विज्ञापनों से भी खूब कमाई करते हैं। वह बीसीसीआई के ए ग्रेड कैटेगरी के खिलाड़ी हैं। उन्हें बीसीसीआई से हर साल पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। अश्विन स्पेसमेकर्स, कोको स्टूडियो तमिल, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फूड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, मिंत्रा, ओप्पो, मूव और ड्रीम11 के विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। रविचंद्रन अश्विन आलीशान जिंदगी जीते हैं। 17 सितंबर 1986 को जन्मे अश्विन अपने परिवार के साथ आलीशान घर में रहते हैं। आपको बता दें कि चेन्नई में अश्विन जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है।
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
रोल्स रॉयस जैसी महंगी कार के भी मालिक हैं ‘अन्ना’
रविचंद्रन अश्विन जिन्हें ‘अन्ना’ के नाम से भी जाना जाता है, लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास लग्जरी ब्रांड की कारें हैं। उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 87 लाख रुपये से 95 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा उनके पास एक शानदार रोल्स रॉयस कार भी है। इस कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।