India News (इंडिया न्यूज), India Squad For England Tour 2025: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए टीम एक्शन में नजर आएगी। शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें शुभमन गिल पहले मैच से बाहर बैठने वाले हैं। इस दौरे पर इंडिया-ए टीम को 2 फर्स्ट क्लास मैच खेलने हैं और इस दौरान एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेला जाना है।

टीम इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा 30 मई से शुरू होगा। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के बाद 13 जून से एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन पहला मैच नहीं खेलेंगे।

गिल-सुदर्शन नहीं खेलेंगे पहला मैच

शुभमन गिल और साई सुदर्शन इंडिया-ए के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और ईशान किशन भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाज तनुश कोटियन को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने के बाद टीम में लाया गया था। इस बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम विदर्भ का हिस्सा रहे करुण नायर को भी इस टीम में जगह दी गई है। आपको याद दिला दें कि करुण नायर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था।

इंग्लैंड दौरे के लिए आ गई भारतीय टीम, अचानक इस नये खिलाड़ी को बना दिया कप्तान, मुंह ताकते रह गये शुभमन गिल और पंत

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

शनि महाराज पर तेल चढ़ाते हुए भूलकर भी मत कर बैठिएगा ये भूल, वरदान की जगह कही मिल न जाएं अभिशाप, जानें सही तरीका!