India News(इंडिया न्यूज), Indian Team Head Coach: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के कोच के लिए फैसला किया है। बीसीसीआई ने टीम के लिए बड़ा फैसला लेते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी के कॉन्ट्रेक्ट को बड़ा दिया है। मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था।
वहीं बीसीसीआई ने हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल कितने दिन के लिए बढ़ाया गया है इस बता की जानकारी नहीं दि है। हालांकि माना जा रहा है इस बार के टी20 वर्ल्ड कप तक टीम का पूरा स्टाफ सेम रहेगा।
BCCI ने क्या लिखा-
BCCI की ओर से प्रेस रिलीज़ में लिखा कि बीसीसीआई ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिस्टर राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उनके साथ सार्थक बातचीत की और सबकी सहमति से कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।
प्रेस रिलीज़ में आगे बताया गया कि, “बोर्ड टीम को ढालने में मिस्टर राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है, उनके असाधारण प्रोफेशनलिजम की सरहाना करता है। बोर्ड मिस्टर वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है। अपनी महान ऑनफील्ड साझेदारी के जैसे ही राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया है।”
ये भी पढ़े
- Cristiano Ronaldo Viral Video: अल नासर के मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कारनामा, वायरल हुआ वीडियो
- Uttarkashi Tunnel Rescue: क्या हुआ था 17 दिन पहले, पढ़ो मजदूरों के फंसने से सही सलामत लौटने की पूरी…