India News (इंडिया न्यूज), Indian Team Highest ODI Total: भारत महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 435/5 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में भारत (पुरुष और महिला दोनों) का सर्वोच्च स्कोर बन गया। महिला भारतीय टीम के इस स्कोर के साथ ही पुरुष टीम के सर्वोच्च स्कोर 418/5 रन का रिकॉर्ड टूट गया।

आपको बता दें कि भारतीय पुरुष टीम ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे में 418/5 रन बनाए थे। अब करीब 14 साल बाद भारतीय महिला टीम ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को उसका सर्वोच्च स्कोर बनाने में कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली।

भारत की महिला टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़

मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले का पूरा फायदा उठाया। टीम के लिए ओपनिंग करने उतरी कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 233 (160 गेंद) रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 27वें ओवर में कप्तान मंधाना के विकेट के साथ खत्म हुई। स्मृति मंधाना ने तेज पारी खेलते हुए 80 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए।

आस्तीन का सांप निकला यह भारतीय क्रिकेटर? अपने ही देश की टीम के साथ की गद्दारी? कारनामा जान खौल उठेगा खून

बाकी खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम

इसके बाद प्रतिका रावल और ऋचा घोष ने दूसरे विकेट के लिए 104 (72 गेंद) रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 39वें ओवर में ऋचा घोष के विकेट के साथ खत्म हुई, जिन्होंने 42 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद टीम को तीसरा झटका 44वें ओवर में प्रतीक रावल के रूप में लगा, जिन्होंने सबसे बड़ी पारी खेली। प्रतीक रावल ने 129 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन बनाए। इसके अलावा तेजल हसब्निस ने 28 रन, हरलीन देओल ने 15 रन, दीप्ति शर्मा ने 11 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 रनों का योगदान देकर टीम का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार की वजह थी यह लड़ाई? बीच मैदान पर अपने ही साथी से भिड़ गए थे हेड कोच, हुआ खुलासा