INDIA NEWS: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया। तेहरान में 6 से 8 मार्च 2025 तक आयोजित छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने मेजबान ईरान को 32-25 से हराकर अपने खिताब की रक्षा की।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम का मंगलवार को भारत लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने टीम को सम्मानित करते हुए ₹67,50,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

महिला कबड्डी लीग शुरू करने पर विचार

सम्मान समारोह के दौरान खेल मंत्री ने महिला कबड्डी के लिए नई पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा,
“हम पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए भी एक कबड्डी लीग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि महिला खिलाड़ियों को अधिक मौके मिल सकें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारतीय लड़कियों को खेलों में समान अवसर मिलें।”

भारत का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और बांग्लादेश (64-23), थाईलैंड (76-21) और मलेशिया (73-19) को हराकर +150 पॉइंट्स के स्कोर अंतर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

  • सेमीफाइनल: भारत ने नेपाल को 56-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  • फाइनल: ईरान के खिलाफ भारत ने 32-25 की जीत दर्ज कर लगातार पांचवीं बार एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता।

कप्तान सोनाली शिंगटे और टीम का आभार

भारतीय टीम की कप्तान सोनाली शिंगटे ने इस जीत को पूरी टीम की मेहनत का नतीजा बताया और कहा,
“खेल और युवा मंत्रालय के समर्थन ने हमारी तैयारी को मजबूत किया। साई सोनीपत में हमारा शिविर बहुत फायदेमंद रहा। हम अब जून में बिहार में होने वाले महिला कबड्डी विश्व कप 2025 के लिए तैयार हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ और एशियाई कबड्डी महासंघ की सराहना

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (IKF) के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी और कहा,
“भारत कबड्डी का पावरहाउस है और उसकी सफलता से वैश्विक स्तर पर इस खेल को मजबूती मिलेगी।”

आने वाले टूर्नामेंट्स पर फोकस

अब भारतीय महिला कबड्डी टीम का अगला लक्ष्य महिला कबड्डी विश्व कप 2025 है, जो जून में बिहार में आयोजित होगा।