India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: कल के मुकाबले में न सिर्फ भारत ने टी20 विश्व कप की ट्रोफी को हासिल किया है बल्कि कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ा है। ऐसे में फैंस को डबल खुशी मिली है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम के दिग्गजों ने कितने खिताब अपने नाम किए हैं।

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत, टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, उप-विजेता को भी मिले करोड़ों- IndiaNews

टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

अगर बात करें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की तो किंग विराट कोहली का नाम 5वें स्थान पर दर्ज हो चुका है।

शाहिद अफरीदी
तिलकरत्ने दिलशान
केविन पीटरसन
शेन वॉटसन
विराट कोहली (2)
डेविड वार्नर
सैम करन
जसप्रीत बुमराह

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

विराट कल के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब लेकर गए क्योंकि शुरु से अंत तक कल उन्होंने टीम को स्थिर रखा लेकिन इस टूर्नामेंट में वो फीके दिखे। पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर भारतीयों का ही दबदबा देखने को मिला।

विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
रोहित शर्मा
सिकंदर रजा
मोहम्मद नबी
वीरनदीप सिंह

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत

रोहित शर्मा (भारत)
बाबर आजम (पाकिस्तान)
ब्रायन मसाबा (UGA)
इयोन मोर्गन (ENG)

सीजन में सबसे कम इकॉनमी ER

4.17 – जसप्रीत बुमराह (2024)
4.60 – सुनील नरेन (2014)
5.20 – वानिंदु हसरंगा (2021)
5.32 – शाहिद अफरीदी (2009)
5.33 – डैनियल विटोरी (2007)

रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप से लिया संन्यास, टेस्ट और वनडे खेलना रखेंगे जारी

T20 विश्व कप सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट

17 – फ़ज़लहक फ़ारूक़ी (AFG, 2024)
17 – अर्शदीप सिंह (IND, 2024)
16 – वानिंदु हसरंगा (SL, 2021)
15 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15 – एनरिक नोर्किया (दक्षिण अफ़्रीका, 2024)
15 – जसप्रीत बुमराह (भारत, 2024)