India News (इंडिया न्यूज),Shikhar Dhawan:पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले शिखर धवन इन दिनों चर्चा में हैं। इस बार धवन अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं। धवन दोबारा शादी करना चाहते हैं। जब वह अपने पिता को इस बारे में बताते हैं तो उनके जवाब से यह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज निराश हो जाता है। धवन लोगों से यह भी पूछने लगते हैं कि क्या वह इतने बुरे दिखते हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था। वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं धवन
उन्होंने करनाली याक्स की तरफ से एनपीएल में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। 38 वर्षीय शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर रील भी बनाते हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। धवन ने हाल ही में अपने पिता के साथ एक रील बनाई। इस रील में वह दोबारा शादी करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। धवन अपने पिता से कहते हैं कि पापा मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं। इस पर उनके पिता कहते हैं कि मैंने तुम्हारी पहली शादी तुम्हारे चेहरे पर हेलमेट पहनाकर करवाई थी। इसके बाद धवन का चेहरा देखने लायक होता है।
धवन का हो चुका है तलाक
शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी. दोनों की शादी 9 साल तक चली थी. इसके बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया. धवन और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम ज़ोरावर है। ज़ोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। धवन समय-समय पर अपने बेटे को याद करते रहते हैं। वह अपने बेटे के जन्मदिन पर उसके साथ फोटो और वीडियो शेयर कर उसे याद करते रहते हैं। ज़ोरावर के साथ धवन की अच्छी बॉन्डिंग है। धवन ने पिछले साल एक वीडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था।गब्बर आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे।
2014 में एक बेटे के बाप बने थे धवन
शिखर धवन अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से 10 साल छोटे थे। शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं। वह ब्रिटिश बंगाली हैं। धवन से शादी करने से पहले आयशा पहले से शादीशुदा थीं और उनके बच्चे भी थे। हालांकि इसके बावजूद धवन ने उनसे शादी की। 2014 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम ज़ोरावर है।