INDvSL : बीते शाम पुणे में खेले गए श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अंत में श्रीलंका इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही। भारत यह मुकाबला 16 रनों से हार गया। लेकिन यह मुकाबला श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदू हसरंगा के लिए उलट साबित हो गया। अपने किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर वानिंदू हसरंगा को बीते मुकाबले में 1 ओवर में 4 छक्कों की मदद से 26 रन पड़ गए। जो उनके टी-20 करियर का अबतक का सबसे महंगा ओवर रहा। 

जिसके कारण हसंरगा ने केवल 3 ओवर की ही गेंदबाजी की। अपने 3 ओवर के स्पेल में 41 रन दिये, जिसमें से उनके एक ही ओवर में 26 रन आए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका भी बीते मुकाबले में महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर कर 45 रन दिए।

श्रीलंकाई कप्तान की पारी रही अहम

श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका ने अंतिम ओवरों में धामेकादार पारी खेली। जिसकी मदद से वह अपने टीम को 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रहे। उन्होंने इस मुकाबले में 22 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। इसके अलावा उनके द्वारा 1 ओवर की गेंदबाजी की गई जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। उन्होंने अक्षर पटेल और शिवम मावी का विकेट लेकर अपनी टीम के लिए जीत को पक्का कर दिया।