इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का 49वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी।

उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 23 रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से उस हार का बदला लेना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम धोनी की कप्तानी में अपने पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को मात देकर आ रही है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पिछले 3 मुकाबले लगातार हार चुकी है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

CSK की संभावित प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो/मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

RCB की संभावित प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड

IPL 2022

ये भी पढ़ें : लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया IPL 2022 का सबसे लम्बा छक्का, गेंद को भेजा 117 मीटर दूर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube