इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 DC vs RCB Match 27th Preview: शानदार शनिवार के डबल हैडर मुकाबलों का आज दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर यहां पहुंची है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर इस मैच में उतरेगी। लेकिन दर्शकों को इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच हर साल कांटे की टक्कर होती है। पिछले साल भी दिल्ली और बैंगलोर के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था।

उस मैच में बैंगलोर को 1 बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी। जिसमें केएएस भरत ने आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर बैंगलोर को जीत दिलाई थी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

हेड टू हेड में RCB आगे (IPL 2022 DC vs RCB Match 27th Preview)

आईपीएल में यें दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का पलड़ा भारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए 26 मुकाबलों में से 16 में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ 26 में से 10 मुकाबले जीते हैं। आज बैंगलोर की टीम इस लीड को और ज्यादा करना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम इस लीड को काम करने का प्रयास करेगी।

RCB की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 DC vs RCB Match 27th Preview)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

DC की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2022 DC vs RCB Match 27th Preview)

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

IPL 2022 DC vs RCB Match 27th Preview

Also Read : IPL 2022 Patrick Farhart Tests Covid Positive: दिल्ली कैपिटल्स के खेमें से सामने आई कोरोना की खबर…. आईपीएल पर लटकी तलवार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube