इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 में आज पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह IPL 2022 के फाइनल में पहुँच जाएगी। इसलिए यें दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।

दर्शकों को इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। इस साल इन दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। इस पहले क्वालीफ़ायर में जो भी टीम हारेगी, उसे फाइनल में जगह बनाने का एक मौका और मिलेगा।

पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में हारने वाली टीम 25 मई को होने वाली एलिमिनेटर की विजेता टीम से 27 मई को क्वालीफ़ायर-2 में भिड़ेगी। उस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में पहुँचने वाली इस साल की दूसरी टीम बन जाएगी।

इस साल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज में 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

GT की संभावित प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

RR की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

IPL 2022

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की तस्वीर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube