इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका था। जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने जीत हांसिल की थी।

उस मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका था, लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। पंजाब किंग्स ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रनों से हरा दिया और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा।

फिलहाल पंजाब किंग्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छटे स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस समय 13 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। यें दोनों ही टीमें इस समय प्लेऑफस की रेस में बनी हुई हैं।

बेयरस्टो ने खेली शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की। पंजाब के सलामी बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो ने तो पहले ही ओवर से बैंगलोर के गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। हालाँकि दूसरे छोर पर शिखर धवन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।

इसके बाद लियम लिविंगस्टोन ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और पंजाब के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके बाद लिविंगस्टोन ने इस मोमेंटम को जारी रखते हुए ताबड़तोड़ 70 रन बनाए और पंजाब के स्कोर को 209 तक पहुंचा दिया।

पंजाब ने 54 रन से जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन पॉवरप्ले का खेल खत्म होते-होते आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि मैक्सवेल ने कुछ देर तक आरसीबी को मैच में जिन्दा रखा। लेकिन उनके आउट होते ही आरसीबी की इस मैच को जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

पंजाब की तरफ से कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 21 रन देकर 3 विकेट हांसिल किये। जिसकी बदौलत पंजाब ने इस मैच में 54 रन से बड़ी जीत दर्ज कर ली और अपनी प्लेऑफस में पहुँचने की उम्मीदों को भी जिन्दा रखा।

RCB की प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

PBKS की प्लेइंग-11

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़

IPL 2022

ये भी पढ़ें : डीआरएस विवाद पर सहवाग ने BCCI को कटघरे में उतारा.. जमकर की आलोचना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube