इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का 52वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स की टीम इस साल अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 5 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है।

पंजाब किंग्स की टीम इस समय 10 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी इस साल अब तक 10 ही मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 6 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले 2 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेगी।

इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

RR की संभावित प्लेइंग-11

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

PBKS की संभावित प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

IPL 2022

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड का कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में जमकर बरसे Ben Stokes, एक ही ओवर में जड़ दिए 34 रन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube