इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 25 से ज्याद मुकाबले खेल जा चुके हैं। लगभग सभी टीमों ने जीत पर अपन खाता भी खोल चुकी है। लेकिन जैसे -जैसे यह लीग आगे की और बढ़ रही है सभी टीमों में अंक तालिका में नंबर -1 बनने की रेस रोमाँचक होती जा रही है। ऑरेंज और पर्पल सर सजेगा इस पर भी बल्लेबाज हो या गेंदबाज अपना दमखम लगा रहे हैं।
तो आइये हमारी इस रिपोर्ट में जानिए IPL 2023 प्वाइंट्स टेबल पर कौन सी टीम की क्या स्थिति है। कौन सा बल्लेबाज राण बरसाकर ऑरेंज कैप अपने पास रखा हुआ है,साथ ही कौन सा गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहा है।