India news (इंडिया न्यूज़ ) IPL 2023 : आईपीएल 2023 सीजन में अब प्लेऑफ से पहले ज्यादा मुकाबले बचे नहीं हैं। लीग मैच से पहले पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में भी कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा -खासा बढ़त बना ली है। तो आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं पर्पल और ऑरेंज कप की रेस में कौन में किस खिलाड़ी का है सबसे ज्यादा दबदबा। साथ ही सभी टीमों के अंक तालिका में पोजीशन पर भी डाले नजर।

ऑरेंज कैप की जंग में फाफ डु प्लेसिस सबसे आगे

बता दें, इस सीजन में कुछ खिलाड़ी बल्लेबाजी में शुरुआत से ही लय बरक़रार रखें हैं। नतीजतन जिनमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का नाम शामिल है। वहीं राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। जिसकी वजह से ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक बानी हुई है।

बल्लेबाज मैच रन टीम
फाफ डु प्लेसी 12 631 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
यशस्वी जायसवाल 13 575 राजस्थान रॉयल्स
ड्वेन कॉन्वे 13 498 चेन्नई सुपर किंग्स
सूर्यकुमार यादव 12 479 मुंबई इंडियंस
शुभमन गिल 12 475 गुजरात टाइटंस

 

पर्पल कैप की रेस में राशिद खान सबसे आगे

पर्पल कैप की बात की जाए तो यह फिलहाल गुजरात टीम के ऑल राउंडर राशिद खान के पास है। वहीँ राजस्थान के युजवेंद्र चहल और मुंबई के पीयूष चावल भी उनसे ज्यादा पीछे नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें, पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी और तुषार देशपांडे का नाम भी प्रमुखता में हैं।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट टीम
राशिद खान 12 23 गुजरात टाइटंस
युजवेंद्र चहल 13 21 राजस्थान रॉयल्स
पीयुष चावला 12 19 मुंबई इंडियंस
मोहम्मद शमी 12 19 गुजरात टाइटंस
तुषार देशपांडे 12 19 चेन्नई सुपर किंग्स