India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, MI vs CSK: वानखेड़े स्टेडियम में आज पीले रंग का समुद्र होगा जब मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को आईपीएल 2024 लीग चरण के पहले और एकमात्र एल क्लासिको ( El Classico) में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेंगे। यह मैच एमएस धोनी का वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी मैच हो सकता है। सीएसके और एमआई का मुकाबला आईपीएल 2024 के लीग चरण में सिर्फ एक बार देखने को मिल सकेगा।
IPL एल क्लासिको का रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं और जिसमें मुंबई की टीम ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और धोनी की सीएसके को 16 मुकाबलों में जीत मिली है। इस दौरान मुंबई की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है और चेन्नई की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 रन रहा है। वहीं, न्यूनतम स्कोर की बात की जाए तो सीएसके के नाम 79 रन दर्ज है और मुंबई के नाम 129 रन दर्ज है।
वानखेड़े में सबसे अधिक मैच
धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के लिए 13 मैच खेले हैं, जो देश के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। आईपीएल में धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में 27 मैच खेले हैं, जिसमें एक अर्धशतक के साथ 392 रन बनाए हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित स्थल पर 17 छक्के लगाए हैं और सुपर किंग्स के लिए 116.37 की औसत से रन बनाए हैं।