India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: केकेआर की टीम ने आईपीएल के 17वें सीजन में खिताब को अपने नाम करने के साथ जहां ट्रॉफी को तीसरी बार अपने नाम किया है। वहीं इस सीजन टीम के लिए बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाने वाले सुनील नारायण को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब भी मिला। इसी के साथ सुनील नारायण ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। आइए इस खबर में बताते हैं पूरी जानकारी।
KKR vs SRH
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को तीसरी बार विजेता बनाने में सुनील नारायण ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई। पिछले कुछ सीजन में नारायण उस फॉर्म में नहीं दिखाई दिए थे, लेकिन आईपीएल 2024 में एकबार फिर से मैदान पर उनका वही पुराना फॉर्म देखने को मिला। सुनील नारायण ने आईपीएल के 17वें सीजन में जहां केकेआर टीम के लिए बल्ले से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी निभाई तो वहीं उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया। नारायण इस सीजन अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाने में कामयाब रहे। सुनील नारायण को फाइनल मुकाबले के बाद इस सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया जिसे जीतने के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड़ भी बना दिया।
सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास
आईपीएल के इतिहास में सुनील नारायण पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है। नारायण के बल्ले से इस सीजन जहां 488 रन देखने को मिले तो वहीं वह 17 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे। आईपीएल में जब केकेआर की टीम ने पहली बार साल 2012 में खिताब को जीता था तो वह नारायण का डेब्यू आईपीएल सीजन था और उन्होंने उसमें 24 विकेट हासिल किए थे और इस खिताब को पहली बार अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में सुनील नारायण ने गेंद से जहां 17 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्ले से भी वह 357 रन बनाने में कामयाब रहे थे और दूसरी बार ममोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता था।