India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 CSK: आईपीएल 2025 में खराभाल से जूझ रही CSK में एक विस्फोटक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स जो इस सीजन संघर्ष कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद चेन्नई का एक और खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी की जगह चेन्नई ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया है। ब्रेविस के आने से कमजोर दिख रही चेन्नई की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ब्रेविस को साइन करने की घोषणा की। साउथ अफ्रीका के इस 21 वर्षीय युवा बैटिंग-ऑलराउंडर को चोट के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है। ब्रेविस की घोषणा से पहले चेन्नई ने बताया था कि अनकैप्ड तेज गेंदबाज गुरजपनित सिंह चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुरजपनित को इस सीजन में अब तक एक बार भी मौका नहीं मिला था।
ब्रेविस CSK की बल्लेबाजी को देंगे धार
अब फ्रेंचाइजी ने गुरजपनित की जगह इस आक्रामक दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज की जगह बल्लेबाज को शामिल करने के पीछे की वजह चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी है। इस सीजन में चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर बनाने या तेज बल्लेबाजी करने में नाकाम रही है। खास तौर पर टॉप ऑर्डर इस मामले में पूरी तरह से फेल रहा है। ऐसे में चेन्नई ने ब्रेविस को टीम में शामिल किया है, जो टी20 फॉर्मेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका रिकॉर्ड भी इसका गवाह है। इस बल्लेबाज ने महज 81 टी20 मैचों में 123 छक्के लगाए हैं।
ऐसा रहा आईपीएल में उनका करियर
इतना ही नहीं, ब्रेविस इस समय शानदार फॉर्म में भी हैं। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डिवीजन-1 टी20 टूर्नामेंट की पिछली 6 पारियों में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे। अपने टी20 करियर में इस बल्लेबाज ने 145 की स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल भी शामिल है, जहां उन्होंने 2 सीजन खेले हैं। ब्रेविस ने 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया और पहले ही सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। हालांकि, 2023 में उन्हें मौका नहीं मिला और 2024 में वे 3 मैचों में सिर्फ 69 रन ही बना सके। इसके बाद मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर इस बार मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।