India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 1 लाख 32 हजार लोग मौजूद हैं, कोई आरसीबी को सपोर्ट कर रहा है तो कोई पंजाब को। लेकिन विराट कोहली के साथ खेल चुके क्रिस गेल अनोखे अंदाज में यह मैच देखने पहुंचे।

गेल खास अंदाज में आईपीएल फाइनल देखने पहुंचे

क्रिस गेल आईपीएल फाइनल देखने आरसीबी की जर्सी में आए हैं, लेकिन उन्होंने पंजाब को सपोर्ट करने के लिए उनकी जर्सी भी पहनी। गेल आईपीएल में इन दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं और दोनों ही टीमें कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं।

पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी चुनी

मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पंजाब किंग्स ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

IPL फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का खुमार, शंकर महादेव ने INDIAN ARMY को समर्पित किया एक-एक गीत, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

आईपीएल 2025 फाइनल के लिए बैंगलोर और पंजाब की प्लेइंग 11

आरसीबी XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड

पीबीकेएस XI: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Uric Acid को निचोड़ कर पानी की तरह शरीर से बहा देगी ये अटपटी सी दिखने वाली सब्जी, स्वाद में जितनी तीखी असर में उतनी ही तेज!