India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से होने जा रही है। क्वालीफायर-1 में आरसीबी और पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 30 मई 2025 को मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जहां दोनों टीमें फाइनल की रेस में बने रहने के लिए आपस में भिड़ेंगी और हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर यह मैच बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द होता है, तो कौन सी टीम बाहर होगी, यह बड़ा सवाल है।
एलिमिनेटर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?
आईपीएल का एलिमिनेटर मैच प्लेऑफ का वह चरण होता है, जहां तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें आपस में भिड़ती हैं। इस मैच की विजेता टीम क्वालीफायर-2 में प्रवेश करती है, जहां उसे फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है। गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ही इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यहां पहुंची हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा, जो भी हारेगा, उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
लेकिन बीसीसीआई ने इस अहम मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, जिसके चलते बारिश या किसी अन्य कारण से मैच रद्द होने की स्थिति में लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम सीजन से बाहर हो जाएगी। बता दें, लीग चरण में गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर थी। इसका मतलब यह है कि अगर मैच रद्द होता है तो मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी और गुजरात टाइटन्स क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी, जहां उसका सामना क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम से होगा।
रिजर्व डे
बता दें, प्लेऑफ में फाइनल समेत कुल 4 मैच खेले जाएंगे। इसमें से दो मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ये मैच क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर हैं। वहीं, क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर ये दोनों मैच तय दिन पर पूरे नहीं हो पाते हैं तो अगले दिन भी मैच खेला जाएगा। रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां वह मैच वाले दिन रुका था।