IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने और आत्मविश्वास दिखाने की सलाह दी है।
KKR की बल्लेबाज़ी पर उठे सवाल, मोईन अली ने किया बचाव
हाल ही में लगातार दो हार झेलने वाली KKR टीम की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठ रहे हैं। विशेषकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछली भिड़ंत में Yuzvendra Chahal ने चार विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी थी।
‘मज़ा लें और दबाव हटाएं’ – मोईन अली की सलाह
मोईन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें मैदान पर जाकर खुद को अभिव्यक्त करना होगा और थोड़ा मज़ा भी लेना होगा। बाहर से देखने पर लगता है कि खिलाड़ियों पर काफी दबाव है, लेकिन ज़रूरी है कि उस दबाव को हटाकर अपने खेल का आनंद लिया जाए।”
Sunil Narine से Rahane तक – KKR के पास विविधता
उन्होंने टीम की बल्लेबाज़ी लाइन-अप की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे पास Sunil Narine जैसा आक्रामक बल्लेबाज़ है तो वहीं Ajinkya Rahane जैसे क्लासिकल खिलाड़ी भी हैं। ये विविधता हमारी ताकत है।”
प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा, इतिहास से ले रहे हैं प्रेरणा
मोईन अली ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ज़ाहिर कीं और कहा कि, “मुंबई जैसी टीम की मिसाल हमारे सामने है, जिन्होंने खराब शुरुआत के बाद जीत की लय पकड़ी। हम भी वापसी कर सकते हैं।”
Yuzvendra Chahal की चुनौती – डरना नहीं, जवाब देना है
Punjab Kings के खिलाफ पिछली हार को याद करते हुए मोईन बोले, “उसे भूलना मुश्किल है लेकिन यह टूर्नामेंट ऐसा ही होता है – कुछ मुकाबले खराब होंगे। यह मैच असली परीक्षा होगा।” उन्होंने कहा, “दो रास्ते होते हैं – या तो आप मान लें कि वह फिर से आपको आउट करेगा, या फिर आत्मविश्वास के साथ मुकाबला करें। हम दूसरा रास्ता अपनाएंगे।”