India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: आईपीएल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स मैदान पर गदर काटा हुआ है। टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है और 7 में से 5 मैच जीतकर वो पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। हाल ही में पंजाब की टीम ने आरसीबी को उसके ही घर में हराया है। इसी बीच टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा झूठ फैलाने की कोशिश की गई। लेकिन प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट का जवाब देते हुए इसे फर्जी खबर बताया।
एक्ट्रेस के नाम पर फैलाया गया बड़ा झूठ
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स टीम पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि नीलामी के समय पंत को बस एक ही टेंशन है और वो ये कि शायद पंजाब की टीम उन्हें न खरीदे। दरअसल, पंजाब सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरी थी। उनके पास 112 करोड़ रुपये थे, लेकिन पंत पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। पंत का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि प्रीति जिंटा ने पंत के बयान पर जवाब दिया है।
इस यूजर ने पोस्ट किया कि पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत की पोल खोलते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर- हमारे पास दोनों ही विकल्प थे। जिन्हें हम टीम में ले सकते थे। लेकिन हमें कोई बड़ा नाम नहीं, बल्कि कोई बड़ा परफॉर्मर चाहिए था… इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया।’ लेकिन प्रीति जिंटा ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए इसे फर्जी खबर करार दिया। प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मुझे बहुत दुख है लेकिन यह फर्जी खबर है!’ प्रीति जिंटा की यह पोस्ट अब खूब वायरल हो रही है।
दोनों खिलाड़ियों पर लगी रिकॉर्ड बोली
आपको बता दें, पंत से पहले नीलामी में श्रेयस अय्यर पर बोली लगी थी। जहां पंजाब किंग्स ने खूब पैसा खर्च किया। उन्होंने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद ऋषभ पंत की नीलामी हुई और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की जबरदस्त बोली लगाकर खरीद लिया। इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे अमीर खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी बोली नहीं लगी थी।
Google Search में बड़ा उलटफेर, बदल जाएगा URL? यूजर्स की बढ़नी वाली है टेंशन! जानिए कैसे करें सॉल्व