India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025: बीते कल यानी मंगलवार को रात 8 बजे पंजाब किंग्स के होमग्राउंड मुल्लापुर में खेले गए आईपीएल के 22वें मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रनों से मात दे दी। पंजाब के 220 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए रचिन रविन्द्र और डेवन कॉन्वे ने सधी शुरुआत की। हालांकि दोनों ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन मुकाबले में रचिन के बल्ले से कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई दंग रह गया।

क्यों रोने लगी पंजाब की चीयरलीडर ?

हुआ कुछ यूं कि पावरप्ले के आखिरी ओवर में रचिन रविन्द्र ने मार्को यानसन की गेंद पर पूरी ताकत से मिड विकेट पर शॉट लगाया जो बाउंड्री पार कर पंजाब किंग्स की चीयरलीडर की अंगुली पर जा लगी। गेंद लगने के बाद चीयरलीडर जोर से चीखने लगी। उसके साथ बैठी दूसरी चीयर लीडर भी घबरा गईं। चीयरलीडर के चेहरे पर चोट का दर्द साफ दिखा और वो अपने हाथ को सहलाती हुई नजर आई।

मैक्सवेल ने लिया बदला

ग्लेन मैक्सवेल ने सातवें ओवर में रचिन को आउट कर चीयरलीडर के चोट का बदला ले लिया। रचिन इस घटना के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और सिर्फ 3 गेंद खेलने के बाद 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर वापस लौट गए।

चेन्नई की लगातार चौथी हार

यह चेन्नई की लगातार चौथी हार है। चेन्नई की फैंस की उम्मीदें एक बार फिर चूर चूर हो गई। हालांकि इस मैच में धौनी ने फैंस को कुछ झूमने का मौका जरुर दिया। आखिरी के तीन ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 59 रन चाहिए था।

क्या धोनी की फिनिशर वाली जादू हो गई है खत्म

फिनिशर के गुरु कहे जाने वाले माही की चमत्कारिक शक्ति अब बूढ़ी हो गई लगती है। पहले वाले जादू अब उनकी फिनिशिंग स्टाइल में नजर नहीं आती है। हेलिकांप्टर शॉट पर झूमने वाले दर्शक, अब उनके बैटिंग में वो धार नहीं देखते जो पहले हुआ करती थी। पंजाब से मैच में धोनी जबतक क्रिज पर मौजूद थे तबतक फैंस को उम्मीद थी की वह कुछ कमाल करेंगे, ऐसा करने की कोशिश भी की मगर सफल नहीं हो पाए और 12 गेंदों में 27 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ ही चेन्नई की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

 

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आज आएगा भारत? अजित डोभाल खुद कर रहे ऑपरेशन की निगरानी

22 साल के इस लड़के ने छुड़ा दिए सबके पसीने, धोनी के सामने बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड, देखते रह गए दिग्गज