India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: बीते रविवार विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मुलनपुर में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। लेकिन मैच के ठीक बाद माहौल थोड़ा गरमा गया। इस मैच में मैदान पर एक विवाद भी देखने को मिला। जीत के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के सामने उन्हें चिढ़ाते हुए इस तरह जश्न मनाया कि पंजाब के कप्तान उन पर भड़क गए। इसके बाद हाथ मिलाते वक्त श्रेयस गुस्से में उनके पास पहुंच गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

विवाद तब शुरू हुआ जब मैच खत्म होने के बाद कोहली अपने जश्न के अंदाज से पंजाब के कप्तान श्रेयस को चिढ़ाते नजर आए। इस पर प्वाइंट पर खड़े श्रेयस कुछ कहते हुए कोहली की तरफ बढ़े। जब दोनों हाथ मिलाने के लिए एक-दूसरे के करीब आए, तब भी कोहली हंसते हुए कुछ कहते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि श्रेयस इस पर आपत्ति जता रहे थे। उनके चेहरे पर न तो हंसी थी और न ही वे गंभीर मुद्रा में नजर आए। इससे साफ था कि वे कोहली के जश्न के अंदाज से खुश नहीं थे। दोनों के बीच गंभीर बातचीत हुई। हालांकि, इस बीच भी कोहली मुस्कुराते ही रहे।

लगातार सीमा लांघ रहे हैं कोहली

यह पहली बार नहीं है जब कोहली के जश्न मनाने के अंदाज ने किसी खिलाड़ी को नाराज किया हो। इससे पहले इसी मैच में पंजाब के नेहल वढेरा के रन आउट होने पर कोहली ने विदाई का इशारा किया था। रन चेज के दौरान कोहली हरप्रीत बरार की टांग खींचते भी नजर आए थे। कोहली स्टंप माइक पर यह कहते नजर आए कि वह हरप्रीत के कोच को जानते हैं। नेहल ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में विजयी रन बनाए थे, जबकि हरप्रीत के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे नहीं रहे हैं। गौरतलब है कि कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी सीमा से बाहर जाकर कुछ न कुछ आपत्ति-जनक करते रहे हैं।