India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी दिखाई, तो लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे। सचिन ने कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ को यह तुलना पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि सचिन से किसी भी खिलाड़ी की तुलना नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था। इससे पहले जब उन्होंने डेब्यू किया था, तब भी उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। 14 साल के इस खिलाड़ी की बेखौफ बल्लेबाजी ने करोड़ों फैंस को दीवाना बना दिया, यही वजह है कि उनकी तुलना महान सचिन से की जाने लगी।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पसंद नहीं आई यह तुलना

स्टीव वॉ ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मेरे हिसाब से आप किसी भी क्रिकेटर की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं कर सकते। एक 18 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाकर पर्थ में शतक लगा रहा है। पर्थ को दुनिया की सबसे कठिन और अनोखी पिच कहा जाता है, यहां खेलने के लिए ज़्यादातर खिलाड़ियों को संघर्ष करना पड़ता है। पर्थ में शतक लगाना आसान नहीं है, यह हैरान करने वाली बात है। सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी आपको कम ही देखने को मिलते हैं।”

हालांकि, स्टीव वॉ ने वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा की भी तारीफ़ की। उन्होंने माना कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतना कम उम्र का क्रिकेटर आईपीएल में शतक लगाएगा। उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि 14 साल का खिलाड़ी आईपीएल में शतक लगाएगा। यह कल्पना से परे था। अगर मैं खुद को 14 साल की उम्र में ही रखूंगा, तो मैं सफल होने के बारे में सोच भी नहीं सकता।”

न जिम न आर्टिफीशियल फ़ूड बल्कि आपके किचन में यूज़ होने वाली ये चीज बन रही है यंगस्टर्स में Heart Attack आने का सबसे बड़ा कारण, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट

वैभव सूर्यवंशी को स्टीव वॉ ने दे डाली सलाह

स्टीव के अनुसार वैभव वैभव के लिए भविष्य में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना एक चुनौती होगी। उन्होंने कहा, “क्या वैभव अगले सीजन में उसी स्वतंत्रता और जोश के साथ खेल पाएंगे, जैसा उन्होंने आईपीएल 2025 में खेला था। यह उनके लिए एक चुनौती होगी। वह मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं, उनमें प्रतिभा भी है। आप ऐसे खिलाड़ी को सफल होते देखना चाहते हैं। यह क्रिकेट और मेरे लिए एक शानदार कहानी है।”

BP-शुगर का जानी दुश्मन है ये हरा पत्ता! अब घुटने टेक देगा 300 पार डायबिटीज या कंट्रोल से बाहर BP… निचोड़ लेगा पेट, हार्ट, लिवर की बीमारियां भी