India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन कई युवा खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा और इनमें सबसे चमकता सितारा 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी साबित हुए। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से न सिर्फ सुर्खियां बटोरीं, बल्कि ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड भी जीता। यानी वह इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज रहे। लेकिन इस दमदार प्रदर्शन का जो इनाम उन्हें मिला है, उसका इस्तेमाल वैभव के लिए महंगा साबित हो सकता है।
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा। यह स्ट्राइक रेट उन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रहा, जिन्होंने कम से कम 7 मैच खेले और 100 से ज्यादा गेंदों का सामना किया। इस दौरान वैभव ने 122 गेंदों पर 24 छक्के और 18 चौके लगाए, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का पुरस्कार हर साल पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। वैभव को इस उपलब्धि के लिए इनाम के तौर पर ट्रॉफी और टाटा कर्व कार दी गई। यह सम्मान उनके लिए बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब वह सिर्फ 14 साल के हैं और यह उनका पहला आईपीएल सीजन था। लेकिन वैभव अपनी उम्र के कारण अभी पुरस्कार में मिली कार का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
कार इनाम और नियमों की बाधा
वैभव को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के तौर पर इनाम के तौर पर टाटा कर्व कार दी गई। लेकिन 14 साल की उम्र के कारण वह खुद इस कार को नहीं चला सकते। भारत में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है। 50 सीसी तक के स्कूटर का लाइसेंस 16 साल की उम्र में मिल सकता है, लेकिन कार चलाने के लिए 18 साल का होना अनिवार्य है। अगर वैभव या कोई नाबालिग बिना लाइसेंस के कार चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है और वाहन मालिक या अभिभावक को भी सजा हो सकती है।