India News (इंडिया न्यूज), Virat kohli: विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 में RCB की ओर से खेल रहे हैं। आरसीबी 2016 के बाद पहली बार पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रही है। आरसीबी का मुकाबला आज क्वालीफायर में पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB Qualifier-1) से है, जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। इस बीच विराट ने बड़ा दांव खेला है, उन्होंने वर्ल्ड बॉलिंग लीग में निवेश किया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

विराट कोहली को वर्ल्ड बॉलिंग लीग (WBL) में रणनीतिक निवेशक घोषित किया गया। WBL ने लीग में पहली फ्रेंचाइजी के तौर पर MLB सुपरस्टार और 3 बार की वर्ल्ड सीरीज चैंपियन मूकी बेट्स की टीम OMG को पेश किया। विराट ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने बारे में एक मजेदार तथ्य बताते हुए कहा कि उन्होंने 13 साल की उम्र में गेंदबाजी शुरू कर दी थी।

पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा, “E1 टीम ब्लू राइजिंग में आदिक मिश्रा के साथ शानदार साझेदारी के बाद, वर्ल्ड बॉलिंग लीग में फिर से टीम बनाने के लिए उत्साहित हूं! लॉस एंजिल्स डोजर्स के सुपरस्टार मूकी बेट्स और अन्य के साथ, हम 100 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले खेल को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, लाखों प्रशंसकों को जोड़ने के लिए FSP की तकनीक का लाभ उठा रहे हैं।

IPL 2025 में कोहली का शानदार प्रर्दशन

विराट इस समय ऑरेंज कैप की दौड़ में हैं, वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने लीग चरण में खेली गई 13 पारियों में 147.91 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 8 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने RCB के लिए 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं, वे किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

जेल से चीख पड़ी ‘गद्दार ज्योति’, पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के साथ संबंध पर पहली बार दिया बयान, जानें क्या है अंदर की बात

हाथी के सामने जेसीबी की ताकत मांगेगा पानी, नदी में फंसे फॉर्च्यूनर को एक ही झटके में खींचकर निकाल दिया बाहर, Video हो रहा वायरल

न जिम न आर्टिफीशियल फ़ूड बल्कि आपके किचन में यूज़ होने वाली ये चीज बन रही है यंगस्टर्स में Heart Attack आने का सबसे बड़ा कारण, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट