India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह अब नए भूमिका में दिख सकते हैं। 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह अब आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवराज सिंह गुजरात टाइटन्स के हेड कोच बन सकते हैं।
गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़ सकते हैं नेहरा
मीडिया की माने तो गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर विक्रम सोलंकी टीम का साथ छोड़ सकते हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले यह बड़ा फेरबदल हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब गुजरात टाइटन्स मैनेजमेंट ने युवराज सिंह से संपर्क किया है।
इन टीमों के लिए IPL खिल चुके हैं युवराज
फिलहाल युवराज सिंह दुनियाभर में रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि वह कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वैसे युवराज सिंह के पास आईपीएल का भी लंबा अनुभव है। युवी ने 132 आईपीएल मैचों में 2750 रन बनाए हैं। इस दौरान युवी के बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले हैं। युवराज पंजाब, हैदराबाद, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी, मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
मोटी रकम मिलने की संभावना
अगर युवराज सिंह गुजरात टाइटन्स के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटन्स आशीष नेहरा को प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपये देती थी। युवराज के लिए यह रकम बढ़ाई जा सकती है। वैसे, युवराज सिंह के सीनियर खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को लेकर भी खबर आई है।
इस टीम के कोच बन सकते हैं द्रविड़
मीडिया की माने तो द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच बन सकते हैं। वह कुमार संगकारा की जगह ले सकते हैं। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद वह आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। द्रविड़ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच भी रह चुके हैं।