India News (इंडिया न्यूज), Shankar Mahadevan IPL Closing Ceremony 2025: आईपीएल  2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिन्दूर की गूंज सुनाई दी। भारत के महान संगीतकार शंकर महादेवन ने देशभक्ति के गीत गाकर और भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गर्व के इस पल में शंकर महादेवन के बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन भी उनके साथ मौजूद थे। पेशेवर डांसरों ने ‘तिरंगा थीम’ वाली ड्रेस पहनकर शो को लूट लिया। शंकर महादेवन और उनकी टीम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में भारत और उसकी सेना को गौरव दिलाया।

लगे जय हिंद और भारत माता के नारे

समापन समारोह की शुरुआत तब हुई जब हर्षा भोगले ने शंकर महादेवन और उनकी टीम का स्वागत किया। महादेवन समेत मंच पर मौजूद सभी कलाकारों ने जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगाए। जब ​​उन्होंने भारत का राष्ट्रगान ‘वंदे मातरम’ गाया तो मैदान में मौजूद हजारों लोग उनके साथ गुनगुनाने लगे, जिससे पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम देशभक्ति में डूब गया।

अपनी न्यूड फोटो लेकर पर्लियामेंट पहुंच गई महिला सांसद, सबको दिखाते हुए कह डाली है बात, सुनने बालों के उड़ गए होश