India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025: दिग्वेश राठी इस सीजन अपनी गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं। दिग्वेश बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं। जिसकी वजह से उन पर दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है। साथ ही उन्हें कुल तीन डिमेरिट प्वाइंट भी मिले हैं। अब दिग्वेश ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह का खुलासा किया है।

दिग्वेश ने इस सीजन में अब तक चार मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 20 और इकॉनमी रेट 7.63 रहा है। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिग्वेश ने आईपीएल करियर का पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था।

लग चुका है 25 प्रतिशत जुर्माना

नोटबुक सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने किया था। जिसके बाद यह मशहूर हो गया। अब इसका इस्तेमाल युवा लेग स्पिनर दिग्वेश कर रहे हैं।

जिसकी वजह से पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने पर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इस मैच में उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट मिला था।

राम मंदिर के दम पर बंगाल में खिलेगा कमल, सामने आ गया बीजेपी का प्लान, ममता बेनर्जी का करीबी ही करेगा बड़ा खेला

दुबारा लगा 50 प्रतिशत जुर्माना

इसके बाद मुंबई के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करने के लिए दिग्वेश पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। उन्हें दो डिमेरिट अंक भी मिले। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद दिग्वेश ने कहा कि सुनील नरेन उनके बॉलिंग आइडल हैं। लखनऊ और कोलकाता मैच से पहले रविवार को दिग्वेश ने नरेन से मुलाकात की, इस दौरान निकोलस पूरन ने दिग्वेश से पूछा कि ‘नरेन जश्न नहीं मनाते, आप क्यों मनाते हैं?’ इस पर दिग्वेश ने जवाब दिया कि ‘मैं दिल्ली से हूं।’ जवाब सुनकर नरेन, पूरन और ऋषभ पंत हंसने लगे।

पहले न्यूजीलैंड ने बुरी तरह पीटा, फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मिली सजा, शर्मसार हो गया मुल्क