India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:आईपीएल का 18वां सीजन अपने अंतिम चरण में है और अब कुछ ही मैच बचे हैं। लेकिन इस लीग की सबसे बड़ी पहचान और करोड़ों फैंस की जान एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन खत्म हो चुका है। रविवार 25 मई को चेन्नई ने अपना आखिरी मैच खेला और गुजरात टाइटन्स पर शानदार जीत दर्ज कर फैंस को थोड़ी खुशी दी। लेकिन इस जीत से ज्यादा यह जानने की बेचैनी है कि क्या एमएस धोनी अगले सीजन में वापसी करेंगे? क्या यह उनका आखिरी मैच था? धोनी ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अहमदाबाद में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 83 रनों से हरा दिया। इस जीत ने चेन्नई की स्थिति तो नहीं बदली लेकिन फैंस को थोड़ी राहत जरूर दी। साथ ही उम्मीद भी जगाई कि इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अभी से अगले कई सीजन के लिए टीम का भविष्य माना जा रहा है। लेकिन इन फैंस को धोनी की बल्लेबाजी देखने का मौका नहीं मिला।

रिटायरमेंट को एमएस ने क्या कहा ?

फैंस को धोनी की बल्लेबाजी से ज्यादा अगर किसी चीज का इंतजार था तो वो था रिटायरमेंट को लेकर उनका जवाब। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब हर्षा भोगले ने धोनी से अगले सीजन में खेलने के बारे में पूछा तो धोनी ने अपने अंदाज में कोई साफ जवाब नहीं दिया और कोई वादा भी नहीं किया। धोनी ने कहा, “मेरे पास फैसला लेने के लिए काफी समय है। मैं रांची अपने घर जाऊंगा। मैं काफी समय से घर नहीं गया हूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आऊंगा, मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस नहीं आऊंगा। फैसला लेने में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।”

सीएसके का सबसे खराब प्रदर्शन

धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार जीत के साथ की। वहीं, सीजन का अंत गुजरात टाइटन्स को रौंदकर किया। ये दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। लेकिन इन दो जीत के बीच जहां उन दो टीमों का प्रदर्शन दमदार रहा, वहीं चेन्नई का प्रदर्शन पूरी तरह फीका रहा। इन दो मैचों के बीच चेन्नई ने सिर्फ 2 मैच जीते और बाकी 12 मैचों में 10 मैच हारे। नतीजतन, टीम सिर्फ 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर रही। आईपीएल के 18 सीजन के इतिहास में यह पहली बार है कि चेन्नई ने सीजन का अंत अंतिम स्थान पर रहकर किया।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर…पाकिस्तानी एंकर का ये दावा सुन पकड़ लेंगे माथा, Video देख पेट में हो जाएगा दर्द

20 मई को मरते-मरते बचे पुतिन,अचानक दुश्मन के 46 ड्रोन ने चारो तरफ से घेरा, फिर इस तरह बचाई गई रूस के राष्ट्रपति की जान